रुडकी, जून 6 -- मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक छात्रा शहर के एक कॉलेज में पढ़ती है। वह स्कूटी से 20 मई को घर से निकली थी। उसके बाद से लापता है। गंगनहर किनारे बोट क्लब के पास उसकी स्कूटी और कॉलेज का बैग बरामद हुआ था। उसमें मिले एक पत्र में उसने कॉलेज में उसकी पंसद के विषय नहीं मिलने की बात लिखी थी। साथ ही पिता से प्यार नहीं मिलने की बात भी लिखी थी। पुलिस ने अब गुमशुदगी का मामला अपहरण में बदल दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...