मिर्जापुर, मई 20 -- जमालपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी स्नातक की छात्रा के पांच दिन बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुट गई है। गांव निवासी छात्रा गुरुवार की सुबह घर से साइकिल लेकर पढ़ने के लिए मठना स्थित कालेज के लिए निकली थी, लेकिन अभी तक घर वापस नहीं लौटी। छात्रा की साइकिल लावारिस हाल में जिवनाथपुर-कंचनपुर स्टेट हाइवे के किनारे हरिहरपुर गांव के पास मिली है। थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर गायब छात्रा की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...