मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के रसूलागंज स्थित एक प्राईवेट अस्पताल के लापता चिकित्सक को पुलिस ने बिहार से शनिवार को बरामद किया है। अस्पताल की संचालिका डा. चंद्रा सिंह ने चिकित्सालय की ओर से प्रसार प्रचार के लिए बिहार गई टीम के लोगों का मोबाइल पर संपर्क न होने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार सर्विलांस की मदद से लापता चिकित्सक को भभुआ बिहार से बरामद कर लिया गया है। बेदांता चिकित्सालय के एमडी ई.प्रवीण कुमार सिंह, डा. राजेश कुमार, चालक चन्दन सिंह व एक व्यक्ति बिहार निवासी नाम पता अज्ञात के साथ अपनी स्कार्पियो से प्रसार प्रचार के लिए भभुआ बिहार गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...