जहानाबाद, जून 23 -- परसविगहा थाना क्षेत्र से गायब नाबालिग लड़की तीन माह बाद मिली प्रेम - प्रसंग मे लापता नाबालिग लड़की सवा महीने बाद नगमा पुल के पास बरामद कल्पा थाने की पुलिस ने दो युवको को हिरासत में ले दो लड़कियों को किया बरामद चारों मामले में परिजनों ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के परसविगहा, विशुनगंज और कल्पा थाने की पुलिस ने चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लापता तीन नाबालिग और एक बालिग लड़की को सोमवार को बरामद किया। इसमें तीन मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। पुलिस की कार्रवाई में कल्पा और पटना क्षेत्र से दो युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी विनीत कुमार के हवाले से सोमवार की देर शाम तक ऊक्त जानकारियां दी गई। खबर के अनुसार परसविगहा थाने में 17 मार्च को एक नाबालिग लड़की के बिन बताए घर से चले जाने...