रुद्रपुर, मई 31 -- किच्छा। आजाद नगर वार्ड दो से लापता हुए चार दोस्तों की सकुशल वापसी हो गई है। बच्चों की वापसी पर उनके माता-पिता ने राहत की सांस ली है। बीते गुरुवार दोपहर आजाद नगर के चार दोस्त 15 वर्षीय उज्ज्वल सपरा पुत्र सन्नी सपरा, 16 वर्षीय दीपक पुत्र धर्मेन्द्र, 15 वर्षीय अमन पुत्र हरीश, 16 वर्षीय तुषार पुत्र श्रीराम अपने-अपने स्कूल बैग लेकर ट्यूशन के बहाने घर से चले गए थे। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब से पुलिस और परिजन उनकी खोजबीन में जुटे थे। शनिवार को स्टेशन पर बरेली से आने वाली ट्रेन से चारों दोस्त उतरते हुए परिजनों को मिल गए। बताया कि वे घूमने के लिए दिल्ली गए थे। रुपये खत्म होने पर वह हरिद्वार, बरेली होते हुए वापस घर आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...