रुद्रपुर, सितम्बर 5 -- सितारगंज, संवाददाता। ग्राम गोविंदपुर में लापता ग्रामीण का शव नाले से बरामद हुआ। नाले के पास चप्पल व गमछा मिलने पर परिजनों की आशंका पर जल पुलिस, पुलिस व ग्रामीणों ने सर्च अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। गुरुवार को ग्राम गोविंदपुर निवासी जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह पानी की मोटर ठीक करने की बात कहकर अपने साथी अमरिया निवासी व्यक्ति के साथ घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हुए। खोजबीन के दौरान घर से करीब पांच सौ मीटर दूर ओडेरी नाले के किनारे उसकी चप्पल और गमछा मिला। शक होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जल पुलिस, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त अभियान चलाकर नाले से शव बरामद किया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मौत का का...