कोडरमा, नवम्बर 20 -- चंदवारा। चंदवारा थाना क्षेत्र से एक युवक की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत चंदवारा निवासी मनोहर प्रसाद वर्णवाल ने चंदवारा थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज करवाया है। दिए गए आवेदन में कहा है कि बेटा दर्शील वर्णवाल उर्फ सोनू कुमार उम्र 26 वर्ष बुधवार शाम से लापता है। शाम करीब 7 बजे वो आलू लेकर घर आया,आलू रखने के बाद वो गायब हो गया। इस संबंध में अपने स्तर से भी खोजबीन किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसका फोन भी बंद बता रहा है। वहीं थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शीघ्र ही युवक की सकुशल बरामदगी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...