लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। निगोहां पुलिस ने घर से कई दिन से लापता मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिला दिया। भटकते हुए वह गुरुवार को कस्बा निगोहां के बाजार में पहुंच गए। घर वापस जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन रास्ता याद नहीं होने के कारण लौट नहीं पा रहा थे। राहगीरों ने उनसे घर का पता पूछा तो वह बता पाने में असमर्थ रहा। इस पर घर वालों का नाम या संपर्क जानने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति से घर वाले की जानकारी चाहिए। लेकिन कोई हल नहीं निकला, इस पर पुलिस ने उसके पूरे कपड़ों की जेब की तलाशी लेना शुरू कर दी। पुलिस के जवानों को उसकी जेब में एक पर्ची मिली जिसमें मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। पुलिस ने व्यक्ति के बारे में जानकारी के लिए नंबर पर कॉल किया तो नंबर घर वालों का निकला। कस्बे में मिले व्यक्ति रमेश विश...