अलीगढ़, नवम्बर 6 -- लापता किशोर फिरोजाबाद से बरामद n फिरोजाबाद के गांव नगला पचिया हुमांयुपुर से बरामद िकया n पांच दिन से था लापता परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव लोहागढ़ से एक नवम्बर को लापता हुआ 11 वर्षीय किशोर कन्हैया पुत्र इन्द्रपाल पांच नवम्बर को फिरोजाबाद जिले से सकुशल बरामद कर लिया गया है। यह किशोर खैर के गांव लोहागढ़ का निवासी था। जानकारी के अनुसार, लोहागढ़ निवासी यह किशोर किसी बात से नाराज होकर घर से चला गया था। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर दुष्यंत तिवारी व दारोगा रवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए किशोर की तलाश शुरू की। पुलिस ने विभिन्न जिलों में उस...