पौड़ी, अप्रैल 27 -- थाना पैठाणी क्षेत्र से लापता एक किशोर को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद किशोर को परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि थानाक्षेत्र निवासी एक महिला ने बीते मंगलवार को तहरीर देते हुए महिला ने बताया कि उनका 17 साल का पुत्र 19 अप्रैल को घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की खोजबीन शुरू कर दी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने किशोर को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। बताया कि पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि वह घर से नौकरी करने के लिए हरिद्वार चला गया था। जिसके बाद वह दिल्ली पहुंच गया। जहां पर वह होटल में काम करने का लगा। बताया कि किशोर को बा...