बुलंदशहर, जून 21 -- क्षेत्र के ग्राम चिरौरी रानी कात्यानी के जंगल में 16 वर्षीय किशोर की हत्या कर शव जंगल फेंक दिया। शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने दो सगे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के ग्राम चिरौरी रानी कात्यानी निवासी पप्पू ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि उसका पुत्र हसीबुद्दीन 18 जून को सांय 4: 00 बजे घर से कहीं चला गया है काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी। 19 जून की देर रात लापता किशोर का शव ग्राम चिरौरी रानी कात्यानी के जंगल में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भ...