काशीपुर, जून 16 -- वार्ड नंबर 05 मोहल्ला मुंडिया पिस्तौर से 24 मई से लापता हुए किशोर का 22 दिन बीतने के बाद भी कोई पता नहीं चला है। किशोर के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि नदीम अहमद पुत्र रहीश अहमद निवासी ग्राम सतीपुर गुलजार नगर मदर आलम स्कूल ओल्ड सिटी बरेली थाना जगतपुर जिला बरेली उत्तरप्रदेश से उनका 14 वर्षिय पुत्र समद बिना बताए 23 मई को अपनी दादी के घर वार्ड नंबर 05 मोहल्ला मुंडिया पिस्तौर में आ गया था। अगले दिन सुबह अपनी दादी के घर से बिना बताए कहीं चला गया। काफी खोजबीन की, लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने कोतवाली में 28 मई को इसकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। करीब 22 दिन का समय बीतने के बाद भी किशोर का कोई पता नहीं चला है। परिजन अनहोनी आशंका में बेहाल हैं। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से गुमशुदा बालक को जल्द खो...