लखीसराय, जनवरी 30 -- लखीसराय। किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी तीन दिन से लापता किशोर का शव बुधवार की सुबह किऊल नदी से बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार वृंदावन गांव निवासी जनार्दन बिना का 12 वर्षीय पुत्र बेचन कुमार तीन दिन से लापता था। काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार की सुबह लोगों ने नदी में बच्चे का शव मिलने की जानकारी थाना को दिया। उसके बाद परिजन ने शव का पहचान किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...