लातेहार, जून 10 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चमातू गांव में सोमवार को एक किशोर का शव लावारिस अवस्था में पाया गया। जिसकी पहचान चमातू गांव का ओजा टोला निवासी बसंत आनंद का लगभग 17 वर्षीय पुत्र विजय पथ के रूप में हुई है। बताते चलें कि बीते 6 जून से विजय पथ अपनी बाइक सहित घर से लापता था। जिसके खोजबीन परिजन कर रहे थे। इसी क्रम में सोमवार की सुबह किशोर का शव मगध कोलियरी के 10 नंबर कांटा के पास एक खेत में लावारिस अवस्था में मिला। जिसके बाद ग्रामीण एवं परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मौत कैसे हुई यह पता लगाया जा रहा है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। उधर ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के घटना होने ...