मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 13 -- गांव कासमपुर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता किशोर का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। स्वजन ने पुलिस से किशोर की बरामदगी की मांग की है। क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी शहजाद आलम ने बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र अजी मुस्शान गत छ दिसंबर की शाम को घर से मदरसें के लिए निकला था। परंतु वह मदरसें में नहीं पहुंचा। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परंतु एक सप्ताह बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नही मिला है। थानाध्यक्ष मोहित सहरावत ने बताया कि किशोर की तलाश में सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही उसे बरामद कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...