बेगुसराय, जुलाई 3 -- बेगूसराय। नगर थाना क्षेत्र के हर्रख मोहल्ला से बाजार के लिए निकला 16 वर्षीय कौस्तुम गौतम का एक सप्ताह बाद भी अता-पता नहीं है। अभी तक घर नहीं लौटने से उनके पिता गोपाल कुमार सिंह व अन्य परिजन अनहोनी की आशंका से व्याकुल हैं। गायब किशोर के चाचा विजय कुमार सिंह ने नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 26 जून की रात साढ़े सात बजे वह बाजार जाने के लिए अपने घर हर्रख गौतम नगर से निकला था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...