रुडकी, नवम्बर 23 -- शहर के एक क्षेत्र से छह दिन पहले लापता हुई कक्षा सात की छात्रा उत्तर-प्रदेश के खेकड़ा थाना क्षेत्र से बरामद हुई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी 13 वर्षीय एक बच्ची कक्षा सात की छात्रा है। पिता की मृत्यु होने के बाद और मां की दूसरी शादी होने के चलते वह अपने रिश्तेदार के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। विगत 19 नवंबर को भाई ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था। नाराज होकर वह कहीं चली गई थी। बच्ची की तलाश के बावजूद जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने गंगनहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच पड़ताल के बाद उसे बागपत जिला के खेकड़ा से बरामद किया है। बताया गया है कि वह ट्रेन से किसी रिश्तेदार के यहां पर दिल्ली जाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने छात्रा को परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...