प्रयागराज, नवम्बर 12 -- धूमनगंज के नीवा से लापता 14 वर्षीय किशोरी सकुशल बरामद कर ली गई। वह मंगलवार को घर से चिप्स लेने दुकान जाने की बात कहकर निकली तो वापस नहीं लौटी थी। उसके पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश उपाध्याय ने बताया कि किशोरी का अपहरण नहीं हुआ था, वह नाराज होकर घर से चली गई थी। परिचित युवक की सूचना पर उसे बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक का चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...