रुडकी, दिसम्बर 23 -- रुड़की, संवाददाता। गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम ने पंजाब से एक किशोरी और एक युवती को बरामद किया है। इसमें किशोरी गर्भवती निकली। पुलिस ने किशोरी को ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किशोरी जुलाई में लापता हो गई थी। किशोरी की तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया था। इसके बाद पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। पुलिस पर भी किशोरी की बरामदगी का काफी दबाव था। गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम को मंगलवार शाम को किशोरी की लोकेशन पंजाब के लुधियाना रोड स्थित फतेहपुर साहिब पंजाब में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...