जौनपुर, नवम्बर 8 -- बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कोचिंग से गायब एक किशोरी को तीसरे दिन भगाने वाले आरोपी के साथ ढकवा बाजार जनपद प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि तीन दिन पूर्व कस्बे के एक वार्ड की एक किशोरी को इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती करने वाला एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि किशोरी को भगाने का आरोपी ढकवा बाजार के पास किशोरी को लेकर कहीं भागने के फिराक में खड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर ली। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम उदय कुमार निवासी टमली, शहर कोतवाली, जिला हाथरस बताया। जिसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जि...