हरिद्वार, नवम्बर 21 -- बहादराबाद क्षेत्र से तीन माह से लापता किशोरी को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ जोगीवाला से बरामद किया है। पुलिस ने प्रेमी को जेल भेज दिया जबकि किशोरी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बहादराबाद में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वह अपने छोटे भाई को साथ लेकर घर से डॉक्टर से दवा लेने गई थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग आये और उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...