नोएडा, सितम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के डाढा गांव से सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग दृष्टिहीन महिला की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। महिला की सूचना पर पुलिस की टीम ने महज दो घंटे में किशोरी को तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया। बुजुर्ग महिला ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार की सुबह दृष्टिहीन बुजुर्ग महिला थाने पर पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि 14 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई है। इस सूचना पर तुरंत चौकी प्रभारी सिरसा एवं महिला मिशन शक्ति केंद्र की महिला उप निरीक्षक प्रियंका के द्वारा लड़की को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से दो घंटे में ही खोज लिया गया। लड़की से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह स्वयं किसी नौकरी की तलाश ...