हल्द्वानी, जुलाई 27 -- लालकुआं। बिन्दुखत्ता से पिछले एक सप्ताह से लापता किशोरी का कोई सुराग नहीं लग रहा है। पश्चिमी राजीव नगर निवासी एक युवक ने कहा कि 20 जुलाई को उनकी 16 वर्षीय बेटी लापता हो गई। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज की, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस से उनकी बेटी जल्द तलाश करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...