सीतापुर, नवम्बर 25 -- अकबरपुर, संवाददाता। तालगांव में एक दिन से लापता किशोरी का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। परिवार वालों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगा जांच की मांग की है। दो माह पूर्व किशोरी ने गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शव को पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जनकपुरवा निवासी पीड़िता के पिता के मुताबिक उनकी 15 वर्षीय बेटर सोमवार रात शौंच के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह घर लौटकर नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। दोपहर में गांव से तीन सौ मीटर दूरी पर तालाब के किनारे गन्ने के खेत में किशोरी का शव मिला। शव देख अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कुछ ही देर में एसपी अलोक सिह, सिओ ब्रजेश कुमार, थाना अध्यक्ष आशीष तिवारी मौके पर पहुंच गए।...