गंगापार, सितम्बर 14 -- पखवारे भर पहले 24 अगस्त को शाम तीन बजे घर से निकली किशोरी लापता हो गई। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। मेजा थाना के जेवनिया गांव निवासी संतवन्ती देवी पत्नी राजू ने बताया कि 24 अगस्त को उसकी बेटी आशा शाम तीन बजे के लगभग घर से निकली फिर नहीं लौट सकी। मेजा पुलिस सतवंती की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...