गाजीपुर, मई 18 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह खेत में पानी देने गई 15 वर्षीय किशोरी का चप्पल और साइकिल शनिवार को गंगा किनारे मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश कराई तो शव मिला। परिजनों ने दो युवकों पर किशोरी को गायब करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 15 वर्षीय एक गांव निवासी शुक्रवार सुबह करीब सात बजे साइकिल के पीछे कैरियर में पाइप दबाकर चरी की फसल में पानी देने के लिए निकली थी। खेत में पाइप बोरिंग से जोड़ने के बाद से वह लापता हो गई। शनिवार सुबह गांव के श्मशान घाट के पास जब ग्रामीण गंगा स्नान के लिए तट पर पहुंचे तो वहां साइकिल और चप्पल मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अजय कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दयारा...