नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस की अशोक विहार थाना टीम ने बुधवार को एक किशोरी और एक महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया। दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम रखा गया गया था। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि दो नवंबर को 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जांच के दौरान सीडीआर विश्लेषण के आधार पर पुलिस टीम ने बिहार के बक्सर से किशोरी को सुरक्षित बरामद किया। दूसरे मामले में 18 अक्तूबर को गुमशुदा महिला रोशनी को झारखंड पुलिस की मदद से धनबाद से बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...