कन्नौज, जुलाई 31 -- सौरिख, संवाददाता। तीन दिन से लापता चल रहे अधेड़ का शव माइनर किनारे खंदी से सुबह बरामद हुआ। शौचक्रिया के लिए गए ग्रामीणों ने कुत्तों को शव नोंचते देखा, तो घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। थाना क्षेत्र के कायमपुर निवासी धरमवीर राजपूत (55) पुत्र दयानंद राजपूत अविवाहित और शराब के आदी थे। ज्यादातर वह अपनी बहन के यहां रहते थे और पांच दिन पहले ही गांव आए थे। वह यहां अकेले ही रहते थे। रविवार शाम वह शौचक्रिया के लिए गांव के बाहर माइनर किनारे गए थे और वहीं पानी भरी खंदी में गिरने से डूबकर मौत हो गई। इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। बुधवार सुबह गांव के लोग शौचक्रिया के लिए गए तो, माइनर किनारे खंदी में कुत्तों को शव नोंचते देखा। घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर पहु...