लातेहार, मई 23 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती लात पंचायत में पिछले छह महीने से बिजली नहीं है। बिजली नहीं होने के कारण यहां के ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मुखिया ईश्वरी देवी पूर्व मुखिया जगसहाय सिंह समेत कई ग्रामीणों ने बताया की बिजली बहाल करने के लिए कई बार विभाग को सूचित किया गया। वहीं जनप्रतिनिधियों को से भी गुहार लगाया गया। परंतु अब तक यहां बिजली बहाल नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...