लातेहार, फरवरी 23 -- लातेहार हिटी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत लातेहार व चंदवा में राजस्व शिविर शनिवार को लगाया गया। इस दौरान लातेहार अंचल में 123 में 27 निष्पादित किए गए,जबकि चंदवा के राजस्व शिविर 26 आवेदन में 14 निष्पादित किए गए । बता दें कि उपायुक्त, लातेहार के निर्देशानुसार ऑनलाईन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में व्याप्त त्रुटि के निराकरण, दाखिल खारीज, उत्तराधिकार बंटवारानामा के आधार पर नामांतरण तथा विभिन्न राजस्व कार्यों यथा भू-मापी, ऑनलाईन लगान रसीद से संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु चन्दवा और लातेहार अंचल में राजस्व शिविर लगा था। इस संबंध में सीओ,चंदवा जयशंकर पाठक और सीओ लातेहार अरविंद टोप्पों ने संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक 18 से 04 मार्च तक तीन कार्य दिवस मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को अंचल कार्यालय में विशेष राजस...