लातेहार, नवम्बर 9 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार और चंदवा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से दो मोटरसाइकिलों की चोरी की घटना सामने आई है। पहली घटना लातेहार सदर थाना क्षेत्र के ग्राम इचाक, पंचायत जालिम खुर्द की है। जहां कमला देवी, पति रघुवीर प्रसाद की टीवीएस एक्स एल बाइक (नं. जेएच19इ 6994) जिसका कलर ब्लैक है ,घर से रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं दूसरी घटना चंदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सेरक की है। यहां दिलीप उरांव की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक (नं. जेएच03एसी1849) जिसका रंग ब्लैक-सिल्वर है, घर से चोरी हो गई। दोनों वाहन मालिकों ने बताया कि बाइक रात्रि में घर से चोरी हुई है। घटना की जानकारी संबंधित थानों में दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...