लातेहार, नवम्बर 7 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के करकट स्थित सेलिब्रेशन इन में शुक्रवार को शिव गुरु संगोष्ठी का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वारण्य भ्राता हरिद्रानंद के ज्येष्ठ पुत्र भैया अर्चित आनंद एवं पुत्रवधू दीदी बरखा आनंद उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में दीदी बरखा ने कहा कि भगवान शिव को अपना गुरु बनाना ही सच्ची साधना है, जहां आडंबर या अंधविश्वास के लिए कोई स्थान नहीं। उन्होंने कहा कि आज मानव जाति धर्म, जाति और कुल-गोत्र में बंट गई है, जबकि शिव परिवार सबको जोड़ने का कार्य कर रहा है। बताया कि साहब श्री हरिद्रानंद का सपना है कि हर इंसान के दिल में शिव बसें। कार्यक्रम में नूनू मलार, फूलचंद, सुरेश सिंह, दशरथ कुमार, त्रिवेणी , संतोष त्रिपु , अंजू, अनीता, सुनीता बहन सहित सैकडो शिव शिष्य, गुरु भाई-बहन शामिल हुए।...