लातेहार, जून 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। आदिवासी बचाओ मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को झारखंड बंद का मिलाजुला असर लातेहार में दिखा। उदयपुरा चौक के पास एनएच-39 को जाम कर आदिवासी समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। करीब चार घंटे जाम रहने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया। आदिवासी समाज के लोगों ने रांची के सिमर टोली के पास बन रहे रैंप को हटाने की मांग कर रहे थे। बालेश्वर उरांव ने कहा कि सिमर टोली के पास रैंप हटाने को लेकर आदिवासी समाज के द्वारा लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। सरकार दो पिलर ...