लातेहार, अगस्त 7 -- लातेहार सावंददाता। इन दिनों लातेहार जिला में गजराजों ने अपना आतंक मचा रखा है। इनके आतंक के डर से कई लोगों ने रात में अपना घर छोड़ रखा है। घटनाएं जिले के विभिन्न प्रखंडों में हो रही है। जो विगत कई माह से जारी है लेकिन गत एक माह के अंतराल में हाथी ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। जिले के बालूमाथ और हेरहंज प्रखंड के अलावे बारियातू और लातेहार सदर प्रखंड में भी जंगली हाथी आतंक मचा रहे हैं। यदि पिछले 30 दिनों की बात की जाए तो जगली हाथियों के द्वारा 52 से अधिक लोगों के घर को तोड़ दिया गया है। गत 19 जुलाई की रात जंगली हाथियों ने बालूमाथ प्रखंड के भगिया पंचायत में पहुंचकर लगभग 15 ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया था।लगभग 12 की संख्या में जंगली हाथी गांव में पहुंचे थे। ग्रामीणों के घर को तोड़ने के अलावे उनके घर में रखे अनाज को भी हाथियों का ...