लातेहार, अप्रैल 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला यक्ष्मा केंद्र लातेहार परिसर में मंगलवार को मरीजों की सीवाई जांच की गई। मौके पर जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्‍पो मौजूद थी। उन्‍होंने बताया कि सीवाई टीबी टेस्‍ट कराने से पहले से टीबी मरीज के संपर्क में आने वाले अन्‍य लोगों में टीबी का संक्रमण हुआ है या नहीं उसका पता चलता है। अगर ऐसे किसी व्‍यक्ति में टीबी का कोई लक्षण पाया जाता है, तो उसे चिह्नित कर दवा दी जा रही है। डॉ टोपनो ने कहा कि अगर तीन सप्‍ताह से अधिक समय से लगातार खांसी, खांसी में खून आना, बूखार, वजन घटना रात में पसीना आना, थकान, भूख न लगना और सीने में दर्द हो तो तुरंत चिकित्‍सकों से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...