लातेहार, जुलाई 16 -- लातेहार, संवाददाता । जिला पुलिस कप्तान कुमार गौरव के अनोखे कार्यशैली से सूबे का अति नक्सल प्रभावित लातेहार जिला इनदिनों उग्रवादमुक्त होने के अंतिम पड़ाव पर है। लातेहार में उग्रवादी संगठन अपनी अंतिम सांसे गिन रहे हैं। यहां बता दें कि नक्सल विरोधी अभियान के माहिर एसपी कुमार गौरव ने जिला में सेवा योगदान देते ही उग्रवादियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए कई तरह के अभियान चलाए हैं। एक तरफ उन्होंने सरकार की आत्मसमर्पण नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार कर नक्सलियों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जहां जागरूक करने की पूरी कोशिश की है, तो वहीं दूसरी ओर उनके खिलाफ लगातार गिरफ्तारी और छापामारी अभियान चलाकर उन्हें आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया है। एसपी की कड़ी मेहनत का सकारात्मक परिणाम है कि आज एमसीसी, टीएसपीसी,जेजेएमपी सरीखे कई प्रतिबंधित...