सीतापुर, नवम्बर 4 -- महमूदाबाद। बाराबंकी बड्डूपुर के कतुरीकलां निवासी अनीस अपने परिवार संग शादी समारोह में शामिल होने ऑटो से महमूदाबाद के इटैला आए थे। सोमवार देर रात कार्यक्रम में शामिल होकर अनीस, शन्नो, रहीसुन, सानिया, हानिया व समीर ऑटो से बाराबंकी स्थित घर लौट रहे थे। वह भेथरा बाजार पुलिया के पास पहुंचे ही थे तभी वह रास्ता भटक गये। सड़क किनारे रज्जा, सुनील, बंशी व पांच-छह लोग खड़े थे। अनीस ने उनसे रास्ता पूछा तो सभी गालियां देने लगे। विरोध जताने पर आरोपियों ने अनीस की लाठी से पिटाई कर दी। विरोध जताने पर शन्नो, रहीसुन, सानिया, हानिया, समीर को भी पीट दिया। पुलिस कर्मियों ने घायलो को महमूदाबाद सीएचसी भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...