सीतामढ़ी, अगस्त 18 -- बैरगनिया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैरगनिया शहरी क्षेत्र के तेरह व ग्रामीण क्षेत्र के छह अखाड़ों से श्री महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। इसमें कई झंडा आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा। मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने भी लाठी भांजकर खिलाड़ियों के हौसले को बुलंद किया है। प्रशासन,पुलिस चप्पे-चप्पे में तैनात रहने के साथ ही पुलिस मेला क्षेत्र में सघन गश्ती करते देखे गए है। शहरी क्षेत्र के डुमरवाना गोट, कुली टोला,शिवनगर पाठक टोला का काफी ऊंचा झंडा रेल क्षेत्र से लेकर काली चौक तक आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा। शहरी क्षेत्र में बैरगनिया रेलवे क्षेत्र, पटेल चौक, काली चौक, अस्पताल रोड, रेलवे प्लेटफॉर्म पर गोलगप्पा, आइसक्रीम, झूला, सौन्दर्य प्रसाधन, माला,बधी, खाना, भेलपुरी, चाट आदि की सैकड़ो दुकानें सजी हुई थी। रुक रुक कर दो बार बा...