बांदा, दिसम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहाकला निवासी जगत सिंह उर्फ गोरे ने थाना में तहरीर दी है। थाना प्रभारी को बताया कि 19 दिसंबर को दुकान के दरवाजे पर बैठा था तभी गांव के रहने वाले प्रदीप पुत्र जगदीश सिंह, संजय व छन्नू सिंह पुत्र जगदीश सिंह, टिंकू पुत्र प्रदीप ने हाथों में डंडा, लाठी लेकर आए गाली-गलौज करने लगे। मना किया तो पत्नी रामबाई व बहू प्रीति सिंह बीच-बचाव करने आई तो इन्हें भी मारापीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी व्यक्ति दबंग किस्म के हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...