हापुड़, जुलाई 17 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर मतनौरा निवासी व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर लाठीडंडों से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव फतेहपुर मतनौरा निवासी हरेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की रात करीब सवा आठ बजे वह अपने घर के अंदर बैठे हुआ था। आरोप है कि इसी बीच गांव के बिजेंद्र, कर्मवीर, शिवांग व अजय हाथों में लाठीडंडे लेकर जबरन उनके घर में घुस आए थे। इस दौरान आरोपियों ने गाली गलौज कर पीड़ित ने लाठीडंडों से हमला कर दिया था। इसमें वह घायल हो गए थे। शोर मचाने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उनके नाबालिग बच्चे स्कूल जाते और आ...