बिजनौर, दिसम्बर 22 -- किरतपुर। गांव शेखपुरा लाला निवासी एक युवक को घेर कर पांच लोगों ने लाठी डंडों एंव धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को किरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते बिजनौर रेफर कर दिया। घायल युवक के भाई की तहरीर पर एक महिला सहित तीन लोगों को नामजद करते एवं चार अज्ञात के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव शेखपुर लाला निवासी मोहित पुत्र सुरेंद्र सिंह रविवार की देर शांम ढाकी अड्डे पर खाना खाकर अपने घर लौट रहा था। ढाकी गांव से निकलते ही अचानक चार पांच लोगों ने घेर लिया और रोक कर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जहां से उसे बिजनौर रैफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी नीतेश प्रताप सिंह न...