हापुड़, जनवरी 24 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में कुछ युवकों ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गांव असौड़ा निवासी असलम ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 22 जनवरी की शाम वह अपने घर से मेरठ रोड स्थित अपने गोदाम पर जा रहा था। जैसे ही वह असौड़ा टंकी के पास पहुंचा, तभी गांव के ही राकिब, साकिब और माजिद तथा तीन अज्ञात व्यक्तियों ने अचानक उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई और मूंह से खून बहने लगा। मारपीट में वह मौके पर ही बेहोश हो गया। पीड़ित को जमीन पर पड़ा छोड़कर ...