बांदा, जून 28 -- बांदा। संवाददाता नरैनी थानाक्षेत्र के गांव रिसौरा निवासी विजय कुमार के मुताबिक, शाम करीब साढ़े पांच बजे बाड़े में जानवरों को पानी पिला रहा था। तभी गांव का अनिल कुमार अपने भाई लक्ष्मीकांत बेटे अमर व साथी अयोध्या प्रसाद उर्फ बब्लू पुत्र जुगुल किशोर के साथ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। गुहार लगाने पर भतीजा आदर्श आया और शोर मचाया। आसपास के लोग बीचबचाव के लिए दौड़े तो सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...