गाज़ियाबाद, दिसम्बर 20 -- मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के तिबड़ा रोड रजवाहे के निकट एक युवक को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। भूपेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी राजकुमार ने बताया कि वह किसी कार्य से तिबड़ा गांव की तरफ जा रहे थे। रजवाहे के नजदीक उसे चार युवकों ने रोक लिया और लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस के अनुसार इस मामले में गनपत, नीशू, योगेंद्र, दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...