पीलीभीत, मई 26 -- कोतवाली के गांव नौगमियां निवासी सूरजभान उर्फ ज्ञानेंद्र ने तहरीर में बताया है कि उसके परिवार व वेदप्रकाश के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। आरोप है कि 19 मई को सुबह नौ बजे वेदप्रकाश, अवधेश, हरिपाल, नीरज घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे थे। तभी ज्ञानेंद्र की पत्नी आरती व चाची राम बेटी ने विरोध किया। आरोप है कि चारों लोगों ने लात-घूंसों, लाठी-डंडों व धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर पर वेदप्रकाश, अवधेश, हरिपाल, नीरज निवासी ग्राम नौगमियां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...