फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 18 -- नवाबगंज। मामूली विवाद को लेकर दो लोगों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी गई । गांव उखरा निवासी अतुल मंगलवार दोपहर अपने खेत पर बैठे थे। उसी समय गाँव के ही निवासी युवक अपने साथियों के साथ उनके खेत पर पहुँचे। अतुल पर पानी न देने का आरोप लगाकर गाली गलौज शुरू कर दिया। जब अतुल ने विरोध किया। जिस पर युवक व उसके साथियों ने लाठी-डंडों से अतुल को मारपीट करने लगे। अतुल के साथ मारपीट होता देख बचाने आये उनके भतीजे सूजल मौके पर पहुँचे। लेकिन युवकों ने सूजल को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी जमकर मारपीट की। मारपीट में अतुल और सूजल दोनों घायल हो गए। घायल अतुल ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थाना पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेज जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...