हापुड़, मार्च 5 -- शादी समारोह में आए युवक के साथ कार सवार आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल के भाई ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने बतााय कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...