हापुड़, जून 16 -- गांव बदनौली निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर उसकी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरेंद्र ने बताया कि 13 जून की रात लगभग नौ बजे उनकी पत्नी किसी बात को लेकर उनकी पुत्री यसी को समझा रही थी। इसी बीच उसका बड़ा भाई प्रेम, उसकी पत्नी सुनीता, पुत्र राहुल व पुत्री काजल अपने हाथों में लाठीडंडे लेकर वहा पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी को गाली गलौज करनी शुरू कर दी थी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा था। इसमें उनकी पत्नी घायल भी हो गई थी। शोर सुनकर वह अपनी पत्नी को बचाने पहुंचे तो आरोपी उन्हें भी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है...