हापुड़, अगस्त 2 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम दोयमी में कूड़ा डालने का विरोध करने पर दंपती ने घर में घुसकर लाठी डंडों से महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम दोयमी निवासी शशांक त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 31 जुलाई की सुबह उसके पड़ोसी पवन त्यागी उर्फ लीले और उसकी पत्नी कविता त्यागी से घर के आगे कूड़ा डालने के लिए मना किया तो आरोपी पवन और कविता उसके घर में लाठी डंडे लेकर घुस आए। आरोपियों ने पीड़ित की मन्जु त्यागी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसकी पत्नी को बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में ...