मुरादाबाद, मई 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मनकुला निवासी मंजीत सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 14 मई को रात 9 बजे उन्होंने किसी को गेहूं बेच थे। वह अपने ऑटो में गेहूं ले गया। जिस पर रोहित मोहित पुत्र रामवीर उसे गालियां देने लगे, इस पर वह भड़क गए और लाठी डंडों और ईंट से पीटा। जिससे उसके सिर,हाथ व दोनों टांगों में चोटें आई। जब उसके पिता रमेश सिंह ने उसे बचाया तो उन्हें भी बुरी तरह से पीटा। पत्नी पुष्पा रानी ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी लात घूसों से पीट कर घायल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रोहित और मोहित पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...